चेतावनी जारी,यूपी के इन जिलों में अगले 2 घंटे में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासकर पश्चिमी यूपी में शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगले 2 घंटे में हापुड़, शामली, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जट्टारी, करनाल, लक्ष्मणगढ़ और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं अगले पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं।

रविवार को यूपी के अलग-अलग इलाकों में और सोमवार व मंगलवार को पूर्वांचल के कुछ स्थानों में भारी बारिश होने के आसार हैं। बीते 24 घण्टों के दौरान लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कहीं हल्की से सामान्य तो कहीं भारी बारिश हुई। इस दरम्यान राज्य में सबसे अधिक पांच सेण्टीमीटर बारिश सहारनपुर के देवबंद में दर्ज की गई।

इसके अलावा बलिया, प्रयागराज में चार-चार, देवरिया के सलेमपुर, मुजफ्फरनगर में तीन-तीन, ललितपुर के तालबेहट में दो-दो सेमी बारिश रिकार्ड की गई। इस बदली-बारिश की वजह से पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न मण्डलों में दिन व रात के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। यह सामान्य से कम रहा।