चंडीगढ़ में एक मौत: एक दिन में संक्रमितों का आंकड़ा दो हजार पार, कोरोना वायरस

सोमवार को जहां कोरोना के 2039 नए मरीज मिले, वहीं चंडीगढ़ में एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान डड्डूमाजरा निवासी 68 वर्षीय वृद्ध के रूप में हुई है। कोरोना संक्रमित होने के साथ वह हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और मधुमेह के मरीज थे। उन्हें मृत अवस्था में जीएमएसएच-16 लाया गया। सोमवार को मिले नए मरीजों में सबसे ज्यादा चंडीगढ़ के 967, मोहाली के 671 और पंचकूला के 401 लोग शामिल हैं। चंडीगढ़ में 24 घंटे के दौरान 4181 लोगों की जांच की गई। इस दौरान शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से 967 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि 5 दिनों बाद एक मरीज की मौत हुई है। संक्रमित मिले मरीजों में पुरुषों की संख्या 499 व महिलाओं की संख्या 468 है।नए मरीजों के मिलने के बाद शहर में संक्रमण दर 23.3 प्रतिशत पर पहुंच गई है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 3253 हो गई है। बता दें कि अब तक कोरोना से चंडीगढ़ में 1081 मरीजों की मौत हो चुकी है। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने 7 दिन की अवधि पूरी कर लेने पर 77 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया। 

पीजीआई में संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या हुई 577
वहीं, पीजीआई में 20 दिसंबर से अब तक संक्रमित हुए स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या 577 पर पहुंच गई है। पीजीआई प्रशासन ने तेजी से संक्रमित होते डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को देखते हुए ही सोमवार से शारीरिक ओपीडी बंद कर टेली कंसल्टेशन के माध्यम से परामर्श देने की सुविधा शुरू की है। गौरतलब है कि संक्रमित हुए स्वास्थ्य कर्मियों में 95 प्रतिशत ने टीके की दोनों खुराक लगवा चुके हैं, इसलिए उन्हें संक्रमण की गंभीरता ज्यादा नहीं है। 

361 संक्रमित ऑक्सीजन के सहारे, 25 वेंटिलेटर पर
मौजूदा समय में शहर के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना संक्रमित 236 मरीज ऑक्सीजन बेड पर जबकि 25 मरीज वेंटिलेटर पर भर्ती हैं। पीजीआई में सबसे ज्यादा 151 मरीज ऑक्सीजन और 7 वेंटिलेटर पर रखे गए हैं, जबकि जीएमसीएच-32 में दो ऑक्सीजन और 15 वेंटिलेटर पर जबकि जीएमएसएच-16 में 35 ऑक्सीजन पर और तीन वेंटिलेटर पर भर्ती हैं।