घरेलू विवाद का खौफनाक अंत: सास की डांट से क्षुब्ध बहू ने तीन बेटियों संग खाया जहर, चारों की मौत

यूपी के सोनभद्र जिले के एक गांव में बुधवार सुबह घटी घटना से लोग सन्न रह गए। घरेलू विवाद पूरे परिवार के मातम का कारण बन गया। सास की डांट से क्षुब्ध होकर महिला ने अपने तीन बच्चों समेत मौत को गले लगा लिया। घटना की जानकारी के बाद घर परिवार और आसपास के लोग सन्न रह गए। हर कोई पीड़ित परिवार के घर की ओर दौड़ पड़ा।

एक साथ चार मौतों को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला का पति रोजगार के कारण मुंबई रहता है। उसे सूचना दे दी गई है। जानकारी के मुताबिक,  पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव में बुधवार सुबह करीब 10 बजे  निर्मला (25) पत्नी मनोज बिंद ने अपने तीन बच्चों के साथ विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।

उनकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने आननफानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया। यहां महिला सहित तीनों बेटियों आंचल (5) अदिति (4) और आकांक्षा (2) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि महिला के ससुर बुधवार बाजार से लौटे तो अपनी पोतियों के लिए टॉफी लेकर आए। सबसे बड़ी पोती टॉफी की जगह गुब्बारे की मांग करने लगी और रोने लगी। यह देख कर उसकी मां आई और पीटने लगी। तभी बच्चों की दादी ने दखल दिया।
विवाद बढ़ा और सास-बहु में झगड़े की नौबत आ गई। गुस्से से लाल बहु अपनी तीनों बेटियों को लेकर कमरे में चली गई और विषाक्त का सेवन कर लिया। घटना को लेकर पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं है।