गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के संकेत; मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने लगा नाइट कर्फ्यू जल्द हटेगा!

दो साल से चल रहा नाइट कर्फ्यू जल्द ही खत्म होने की संभावनाा है। कोरोना संक्रमण के नियंत्रित होने के संकेतों के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज मीडिया से चर्चा में यह बात कही है। उन्होंने कहा कि कोरोना समीक्षा के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा।

गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में काफी समय के बाद कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आया है। नए केस की संख्या लंबी अवधि के बाद चार डिजिट से तीन डिजिट में आ गई है और संक्रमण दर भी डेढ़ फीसदी से कम पर आ चुकी है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर जो 20 फीसदी तक पहुंच गई थी वह तीसरी लहर के जाने के बाद 1.4 फीसदी पर आ गई है। वहीं, कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की प्रतिशत 97.6 फीसदी पहुंच गया है।