गाजियाबाद आने-जाने वाले रहें सावधान, इन रास्तों का कर सकेंगे इस्तेमाल, एलिवेटेड रोड 6 और 8 अक्टूबर को रहेगा बंद

वायुसेना दिवस पर परेड और फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम के चलते गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। छह और आठ अक्टूबर को एलिवेटेड रोड पूरी तरह बंद रहेगा। इसके अलावा मोहन नगर से एयरफोर्स गोलचक्कर के लिए भी आम वाहनों की आवाजाही नहीं होगी।

बुधवार को सुबह करीब 5 बजे से दोपहर करीब 12 बजे तक ट्रांस हिंडन एरिया (टीएचए) के प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू रहेगा। इस अवधि में वाहनों की आवाजाही मोहन नगर से दिल्ली-वजीराबाद रोड पर नहीं होगी।

राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से भोपुरा की ओर जाने वाले वाहन मोहन नगर, राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन से करनगेट गोलचक्कर होते हुए दिल्ली-वजीराबाद रोड पर जा सकेंगे।

इसी तरह भोपुरा की ओर से आने वाले वाहन करनगेट गोलचक्कर से राजेंद्र नगर होते हुए जीटी रोड पर आएंगे। लोनी की ओर से आने वाले बड़े वाहन टीला मोड़ से वाया पाइप लाइन मार्ग होते हुए मुरादनगर की ओर जा सकेंगे।

यहां रहेगा मुख्य डायवर्जन

● भोपुरा की ओर से करन गेट गोलचक्कर तक ही वाहनों की आवाजाही होगी

● नागद्वार की ओर से वाहन एयरफोर्स गोलचक्कर की ओर नहीं जा पाएंगे

● मोहन नगर से एयरफोर्स गोलचक्कर की ओर भी अवाजाही बंद रहेगी

● राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से हल्के वाहन मेरठ रोड होते हुए मोहन नगर तक आ सकेंगे

”वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए डायवर्जन का पालन करें। डायवर्जन सुबह पांच बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगा।” -रामानंद कुशवाहा, एसपी ट्रैफिक