गाजियाबाद: अलर्ट, अगले दो दिन भारिश की संभावना, जिला प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

अगले दो दिन जनपद में भारी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। इस दौरान किसी भी परेशानी पर मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दैनिक वर्षा पूर्वामान के अनुसार जनपद में अगले दो दिनों भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

ये जारी की गई गाइडलाइन

 बिजली के खंभों के आसपास भरने पानी में जाने से बचे।

 बिजली खंभे व ट्रांसफार्मर को स्थिर करने के लिए लगाए गए तारों को न छूए।

 बिजली तार टूटने या फिर लटकने पर विद्युत निगम के 9193320115 पर सूचना दे।

 सड़क पर जलभराव से निकलने से बचे या फिर सतर्कता से निकले।

 बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले।

 भीड़-भाड़ वाले ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचे।

 इस दौरान निर्माण कार्य न कराएं या फिर पूरी सावधानी से कराएं।

हेल्पलाइन नंबर

जलभराव, गंदगी, पेड गिरने, जर्जरभवन की शिकायत- 8187016890

विद्युत ब्रेडडाउन के लिए- 1912

किसी भी अन्य समस्या के लिए इंटीग्रेटिड कंट्रोल रूम- 0120-2829040, 9910426674, 8826797248