गंगोत्री हाईवे पर भैरोंघाटी से धराली लौटते समय एक कार अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर नीचे गंगा भागीरथी के किनारे जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए।
धराली निवासी प्रदीप पंवार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब पौने दो बजे भैरोंघाटी से लौट रही एक कार धराली से करीब तीन किमी पहले अनियंत्रित होकर गंगा भागीरथी के किनारे जा गिरी। हादसे में कार में सवार मनोज पंवार(38) पुत्र दयाराम पंवार निवासी धराली की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि कार चला रहे झाला हाईस्कूल में कला के शिक्षक उमेश उर्फ जॉन निवासी चंपावत तथा सुनील राणा पुत्र विक्रम सिंह निवासी धराली घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सड़क तक पहुंचाया।यहां उन्हें उपचार के लिए हर्षिल स्थित सेना के अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालस सामान्य है।