दिल्ली सरकार ने अगले साल एक हजार लो फ्लोर एसी बसें सड़कों पर उतारने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। क्लस्टर स्कीम के तहत खरीदी जाने वाली इन बसों के लिए दिल्ली सरकार ने निविदा जारी कर दी है। जुलाई से नई लो फ्लोर एसी बसों के सड़कों पर आने के आसार हैं।
दिल्ली सरकार का दावा है कि एक साल में तीन हजार बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी। यह पहला मौका होगा, जबकि क्लस्टर स्कीम के तहत लो फ्लोर एसीबसें सड़कों पर उतारी जाएंगी। दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने 23 नवंबर को ही एक हजार लो फ्लोर एसी बसें लाने के लिए मंजूरी दी थी। सरकार एक हजार एसी बसें चार अलग-अलग क्लस्टर में पड़ने वाले रूट पर चलाएगी। अभी दिल्ली की सड़कों पर एसी बसें डीटीसी की चलती है। यह लाल रंग की होती हैं। मगर, क्लस्टर स्कीम के तहत आने वाली इन बसों का रंग मैट ब्लैक रंग का होगा। इस पर परिवहन विभाग की ओर से तय स्टीकर और डिजाइन होगा।
सरकार ने नई बसों में बस इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (बीआईटीएस) की बात भी कही है। इसके तहत बस में जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) इंटरनेट प्रोटोकाल (आईपी) बेस्ड सीसीटीवी कैमरे के अलावा पैसेंजर इनफॉरमेशन सिस्टम लगाना अनिवार्य होगा। बस के अंदर अनाउंसमेट सिस्टम, डिस्प्ले बोर्ड समेत अन्य सुविधाएं होंगी। इसके अलावा क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के अलावा बस में रिवर्स गियर डिस्प्ले सिस्टम भी लगा होगा।
कान्टैक्ट लेस स्मार्ट कार्ड टिकटिंग सिस्टम की भी तैयारी : इलेक्ट्रानिक टिकटिंग मशीन (ईटीएम) के जरिए स्मार्ट कार्ड से किराया भुगतान की सुविधा शुरू करने के साथ अब दिल्ली परिवहन विभाग ने क्लस्टर स्कीम के तहत आने वाली बसों में एफसीएस (ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम) पर भी काम कर रही है। परिवहन विभाग ने कहा है कि ईटीएम के अलावा कंपनियां कान्टैक्ट लेस स्मार्ट कार्ड टिकटिंग मशीन भी लगाएं। ताकि कोई व्यक्ति कही से बस में सवार हो तो वह वैलिडेटर कार्ड को रीड कर ले। फिर अपने गंतव्य पर जहां उतरे, वहां फिर रीड करें जो किराया बने वह कार्ड से अपने आप काट ले।
दो हजार और बसें उतारी जाएंगी
एक हजार लो फ्लोर वातानुकूलित बसों के अलावा दिल्ली सरकार ने अगले साल एक हजार सामान्य बसें और एक हजार ई-बसें लाने का भी दावा किया है। इसे भी कैबिनेट ने मंजूरी दे चुकी है। इस पर काम चल रहा है। यह बसें भी क्लस्टर स्कीम के तहत आएंगी। इलेक्ट्रिक बसों के लिए फरवरी तक निविदा जारी कर दी जाएगी। फिलहाल दो रूट पर इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल चल रहा है। जल्द ही डिम्ट्स इसे लेकर रिपोर्ट देने वाला है। फरवरी तक इसे लेकर भी निविदा जारी की जाएगी। सरकार का कहना है कि इन बसों के आने से दिल्ली में यात्रियों के सामने परेशानी नहीं होगी। कई इलाकों में बस की दिक्कत है।