खुद को जनप्रतिनिधि बताकर औराई थानेदार को पद से हटवाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

एक पार्टी के जनप्रतिनिधि बताकर सरकारी मोबाइल पर कॉल कर औराई थानेदार राजेश कुमार को धमकी देने, दो दिनों में पद से हटवाने और दुर्व्यवहार करने के आरोपित संतोष भास्कर को औराई थाने की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ व कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। करीब दो माह पूर्व औराई थानेदार राजेश कुमार के बयान पर केस दर्ज हुआ था। संतोष भास्कर करजा थाना के द्वारिकनाथपुर के रहने वाले है। काल कर धमकी देने का आरोप है। ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसपर संज्ञान लिया गया था।

जानकारी के मुताबिक, संतोष औराई में किसी से मुलाकात करने पहुंचा था। जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। बताया गया कि औराई में दो माह पूर्व एक मारपीट की घटना घटी थी। मामले में थानेदार ने जांच शुरू कर दी थी। इस  दौरान आरोपित ने सरकारी नम्बर पर कॉल किया। पूछा कि औराई थानेदार बोल रहे हैं। थानेदार ने हां में जवाब दिया। फिर पूछा, मैं एक पार्टी का सबसे मजबूत नेता संतोष भास्कर बोल रहा हूँ। क्या तुम मेरा नाम सुने हो। थानेदार ने नहीं में जबाव दिया। इसके बाद वह बदतमीजी से बात करने लगा। कहने लगा कि औराई में छात्र नेता के एक लड़के के साथ मारपीट की घटना घटी है। तुम उसका एफआईआर दर्ज नहीं कर रहे हो। थानेदार ने कहा कि एफआईआर कर चुके हैं। बावजूद इसके आरोपित तैश में आकर बात किया व बोला कि दो दिनों में पद हटवा देंगे। जिसका ऑडियो वायरल हो गया।