कौशांबी में की सोनेलाल पटेल की पीएम मोदी ने तारीफ, ‘कुर्मी फैक्टर’ पर है नजर..

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अपना दल के संस्‍थापक स्‍व.सोनेलाल पटेल की तारीफ कर बड़ा राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की। प्रधानमंत्री ने कहा कि सोनेलाल पटेल का पूरा जीवन दलितों और गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश करते गुजरा।

‘ पीएम मोदी मंझनपुर में एक चुनावी जनसभा को सम्‍बोधित कर रहे थे। सोनेलाल पटेल के बारे में पीएम के इस कथन के दो दिन पहले भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल अपनी बड़ी बहन पल्‍लवी पटेल पर जमकर बरसी थीं।

सोनेलाल पटेल के सिद्धांतों से समझौता करते हुए आरोप लगाया कि अपना दल (कमेरावादी) ने समाजवादी पार्टी के सामने समर्पण कर दिया है। पल्‍लवी यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलापु कौशाम्‍बी सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। दरअसल, अनुप्रिया अपनी बहन के खिलाफ केशव मौर्य का प्रचार करने आई थीं।