कॉलेज में छात्राओं से छेड़खानी

राजकीय महाविद्यालय ऊना की कैंटीन में दो छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ करने वाले दोनों युवक आउट साइडर्स बताए जा रहे हैं। पीड़ित छात्राओं ने इस संदर्भ में एक वीडियो और लिखित शिकायत कॉलेज प्राचार्य को भी सौंपी है।कॉलेज प्राचार्य ने मामले को जांच के लिए कॉलेज एंटी रैगिंग कमेटी और अनुशासन समिति के हवाले कर दिया है। घटना के बाद से दोनों छात्राओं सहमी हुई हैं इस साल किसी कॉलेज में छेड़छाड़ या रैगिंग का ये इस साल पहला मामला है। प्रशासन भी इसे गंभीरता से ले रहा है।