
बारिश की वजह से पांडु नदी में पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पनकी के ग्राम पनका में नदी किनारे डूब क्षेत्र में बने मकानों में पानी घुस गया है।
कानपुर में पांडु नदी में बाढ़ के कारण पनका गांव के घरों में पांच फीट तक पानी भर गया है। पुल डूब गया है। सड़कों पानी भरने की वजह से नाव चल रही है। सैकड़ों लोग सपरिवार पलायन कर गए हैं। बचे लोगों ने परिवार समेत ऊपरी मंजिल या छत पर डेरा डाल लिया है।