कुत्त्तों को बचाने के चक्कर में चावल से भरा ट्रक डिवाइडर से टकरा कर पलटा

पुलिस थाने के पास कैथल की ओर से आ रहा चावल से भरा ट्रक डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। गनीमत रही कि चालक व परिचालक को ज्यादा चोटें नहीं लगी। मंगलवार रात को लगभग दो बजे ट्रक कैथल से चीका की ओर जा रहा था। थाना पार करते ही चालक को सड़क के बीच एक कुत्ता दिखाई दिया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में वाहन का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक डिवाइडर से टकराकर उसके ऊपर चढ़ गया व दूसरी तरफ पलट गया। डिवाइडर पर लाइट नहीं लगी थी।

लोक सेवा मंच सीवन के प्रधान ओम प्रकाश मुटरेजा ने बताया कि इस डिवाइडर पर बहुत दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि 2016 में उन्होंने मंच के माध्यम से सीवन के डिवाइडरों पर लाइटें लगवाने के लिए 44 लाख रुपये का एस्टीमेट तैयार कर अधिकारियों को प्रेषित किया था। उच्चाधिकारियों ने उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। उन्होंने मांग की है कि सीवन में डिवाइडरों पर लाइटें लगाई जाएं ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।