कुछ देर में शुरू होगी आजादी के उत्सव की रैली, गूंजेगा मां तुझे प्रणाम, होगा राष्ट्रगान

खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस बार अनोखे तरीके से रैली निकाली जाएगी। शहर के अलग-अलग हिस्सों से निकलने वाली रैली में सबसे आगे भारत माता का रथ चलेगा

अभिनव अभियान मां तुझे प्रणाम रैली 15 अगस्त को निकलेगी। नई थीम पर निकलने वाली रैली को लेकर शहरियों में खासा उत्साह है। चौराहों को सजाया गया है, यहां राष्ट्रगान भी होगा। रैली में शामिल खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करने के साथ ही व्यापारी, उद्यमी, सामाजिक और धार्मिक संगठन जगह-जगह स्वागत भी करेंगे।

खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस बार अनोखे तरीके से रैली निकाली जाएगी। शहर के अलग-अलग हिस्सों से निकलने वाली रैली में सबसे आगे भारत माता का रथ चलेगा। इसके पीछे खिलाड़ी फ्लैग लेकर चलेंगे। हर एक किलोमीटर के बाद एथलीट बदल जाएगा। कानपुर ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से एथलीट बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। जिस रूट से रैली निकलेगी, उन्हें गुब्बारों, झंडों से सजाया गया है।

यहां से गुजरेगी रैली

फजलगंज ,रिचा इलेक्ट्रानिक्स विजय नगर, नीर क्षीर चौराहा, देवकी टाकीज, मेडिकल कॉलेज, बरसाना अपार्टमेंट पुराना सेल्स टैक्स रोड, रानी घाट, आर्य नगर चौराहा, होटल केडी पैलेस, बीएनएसडी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज, मर्चेंट चेंबर सिविल लाइंस, महिला थाना पुलिस लाइन, मिस्टर ब्राउन बेकरी सिविल लाइंस, बिरहाना रोड, घंटाघर चौराहा, टाटमिल चौराहा, बाकरगंज चौराहा, किदवईनगर चौराहा, लाफिंग बुद्घा स्कूल बारादेवी, गौशाला चौराहा, दीप सिनेमा चौराहा, चावला मार्केट, फजलगंज चौराहा