कासगंज में युवा अधिवक्ता की हत्या, जाम

शहर कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर के युवा अधिवक्ता की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। युवा अधिवक्ता सोमवार की शाम से अपने घर से किसी मामले में फैसला कराने के लिए गया था। इसके बाद मंगलवार तड़के उसकी लाश अशोक नगर में पड़ी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने क्षेत्रीय के साथ मिलकर मथुरा बरेली हाईवे को अशोक नगर मोड़ परी जाम कर दिया। रोड जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने और जनों को समझा कर रोड सुचारू कराया।

घटनाक्रम के मुताबिक अशोक नगर निवासी युवा अधिवक्ता अरविंद पुत्र राजेंद्र कुमार सोमवार की शाम कुछ लोगों के साथ किसी गाड़ी के विवाद में फैसला मेरा फैसला नाम लिखवाने के लिए घर से निकला हुआ था। इसके बाद वह रात को घर नहीं पहुंचा। परिवार के लोगों ने अरविंद के घर नहीं पहुंचने पर आसपास तलाश शुरू कर दी। आधी रात तक तलाश करने पर भी अरविंद के नहीं मिलने पर थक हारकर घर के लोग वापस लौट आए। मंगलवार तड़के 4:00 बजे राहगीरों को अशोक नगर में एक युवक के शव पड़े होने की जानकारी मिली। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंचे। बाद में लाश की पहचान युवा अधिवक्ता अरविंद के रूप में की गई। अरविंद की मौत की सूचना उसके परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों के साथ गुस्साई महिलाओं ने मथुरा बरेली हाईवे अशोक नगर प्रदर्शन शुरू कर दिया और सड़क पर बैठ गए। सुबह करीब 8:30 बजे के बाद रोड जाम हो गया। दोनों और वाहनों की कतार लग गई। इसकी जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार दुबे और सोरों गेट पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने जैसे तैसे परिवार के लोगों को समझाया और रोड जाम खुलवाया। इस मामले में परिजनों की ओर से तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।