
पुलिस के साड़ी गड़ियों पर लिखा होता है बस एक कॉल और आपके पास हम लेकिन लगता है कुछ पुलिस वाले है बात को भूल गए है पटना के बोरिंग रोड पे जो पुलिसवाले ने किया है वो सच में बहुत शर्मनाक है नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने से गाड़ी को उठा लियायाहा तक तो ठिक था लेकिन कार में डॉन महिला और एक छोटी बच्ची थी दोनो महिला पिचले शिट पे बैठी थी
बताया जाता है कि बोरिंग रोड इलाके में कुमार टावर के सामने नो पार्किंग एरिया में एक कार लगी थी। ट्रैफिक पुलिस उस दौरान ही अभियान चला रही थी। इसी क्रम में पुलिस की नजर उस कार पर पड़ी जो नाे पार्किंग एरिया में लगी थी।
पुलिस ने पहले कार वहां से हटाने का अनुरोध किया। लेकिन बताया जाता है कि कार मालिक पुलिस वाले से उलझ गए। और कार से नीचे उतर गए। कार की पिछली सीट पर दो महिलाएं और एक बच्ची बैठी थी। पुलिस वाले ने भी आव देखा न ताव, क्रेन चालक से कार उठवा दिया। कार के अगले हिस्से में हैंगर लगाकर चालक ने कार उठा लिया। हा था कि ट्रैफिक पुलिस आम लोगों से अच्छ व्यवहार नहीं कर रही है। इस कारण से आम लोगों में क्षोभ है। इस कारण विधि व्यवस्था की समस्या की उत्पन्न होने की आशंका उन्होंने जताई थी। कहा था कि उन्हें विभिन्न स्तरों से ट्रैफिक पुलिस की शिकायतें मिलती रहती हैं। सभी जिले को भेजे गए पत्र में ट्रैफिक आइजी ने लिखा कि वाहन चेकिंग के दौरान धैर्य का परिचय दें। आमलोगों को संतुष्ट करते हुए एमवी एक्ट के अनुरूप कार्रवाई करें। उन्होंने एसपी को निर्देश दिया था कि ड्यूटी पर जाने से पहले यातायात पुलिस कर्मी व अधिकारियों को ब्रीफ जरूर करें कि आम जन से कैसा व्यवहार करना है।