कांग्रेस ने माना कि उसके पास न तो मजबूत नेतृत्व है, न ही संगठन: संबित पात्रा

कांग्रेस (congress) के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए मंगलवार को कहा कि प्रमुख विपक्षी दल ने स्वीकार कर लिया है उसकी जमीन खिसक चुकी है क्योंकि उसके पास ना तो मजबूत नेतृत्व है और ना ही संगठन. भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने एक बयान में कहा, ‘कांग्रेस हाईकमान इस सच्चाई से सहमत है कि पार्टी के मतबूत नेतृत्व और संगठन का अभाव है और उसकी विचारधारा जमीनी स्तर पर नहीं पहुंच रही है. यह अपने आप में साबित करता है कि कांग्रेस की जमीन खिसक चुकी है.’ वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के भीतर अनुशासन एवं एकजुटता बनाए रखने पर जोर दिया और कहा कि पार्टी में राज्य स्तर के नेताओं के बीच नीतिगत मुद्दों पर स्पष्टता एवं समन्वय का अभाव दिखता है. पार्टी महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि अगर लड़ाई जीतनी है तो जनता के समक्ष भाजपा तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ‘दुष्प्रचार’ एवं ‘झूठ’ को बेनकाब करना होगा पात्रा ने भाजपा पर कांग्रेस के हमले को पुराना राग अलापना करार दिया. उन्होंने कहा कि आंतरिक गुटबाजी से जूझ रही पार्टी इस बैठक के जरिए सिर्फ यह दर्शाना चाहती थी कि कांग्रेस में सब कुछ अच्छा है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और उसके परिवार के भीतर के मतभेद से जनता वाकिफ है. आश्चर्य यह है कि जो दल अपनी पार्टी के भीतर ही विचारों की भिन्नता का सम्मान नहीं करती है वह लोकतंत्र और संविधान की बात करती है.’ पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता खुद कह रहे हैं कि पार्टी की बात कार्यकर्ताओं तक ही नहीं पहुंच रही. कार्यकर्ताओं से संवाद ही नहीं बन पा रहा और पार्टी अपनी बात अपने ही कार्यकर्ताओं तक नहीं पहुंचा पा रही है, तो पार्टी की हालत स्‍वयं स्‍पष्‍ट हो जाती है