कांग्रेस प्रत्याशी- श्री हरेंद्र अग्रवाल जी ने अपने जनसंपर्क को गति देते हुए मेरठ के हाजीपुर में शाहिद प्रधान जी के निवास स्थान पर जनसंपर्क किया और कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र के बारे में लोगो से चर्चा करते हुए उससे मिलने वाले लाभों को बताया और लोगो से स्वयं के लिए वोट माँगा
इसके साथ ही अपने चुनाव अभियान को गति और एक स्वरुप देने के लिए
उन्होंने मेरठ में एक रोड शो दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक मेरठ के गणमान्य लोगो के सहयोग से किया, जिसे मेरठ शहर विधान सभा जीमखाना से प्रारम्भ करते हुए, बुढ़ाना गेट के रास्ते, खैरनगर चैपला होते हुए, छतरी वाले पीर-जली कोठी के रास्ते , केसरगंज से बागपत गेट होते हुए, लिसाड़ी गेट से इंदिरा चौक तक किया जहां पर उन्होंने होने इंदिरा जी की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित की, इसमें अपार जनसमर्थन मिला और लोगो ने श्री हरेंद्र अग्रवाल जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इसी क्रम में उन्होंने u.p. चैम्बर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज , रोडवेज बस स्टेन्ड के सामने एक कार्यक्रम में श्री दयानन्द गुप्ता जी, सगरी विनोद मोघा, श्री कृष्ण कांत शर्मा, श्री सतीश शर्मा जी, श्री ओपी शर्मा, डॉ यूसुफ कुरेशी एवं श्री संजय त्यागी जी के साथ लोगो को सम्बोधित किया और कांग्रेस के घोषणा पत्र से भाजपा खेमे में मची बोखलाहट को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा को तो 2019 में घोषणा पत्र जारी करने की भी जरुरत नहीं है 2014 वाले से भी काम चला सकते है क्योकि काम तो पांच सालो में कुछ किया नहीं है सिर्फ अपना प्रचार और विदेश यात्राएं की है|
इसके बाद अपने जनसंपर्क को गति देते हुए श्री मनोज चौहान जी के द्धारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया, लोगो को सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार की नाकामियों को बताया और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए लोगो से कहते हुए स्वयं को विजयी बनाने की अपील की|
अपने चुनाव अभियान को आगे बढ़ाते हुए श्री हरेंद्र अग्रवाल जी ने श्री नफीस भड़ाना, श्री खालिद जी, मौ0 यामीन अंसारी एवं श्री युसूफ कुरैशी जी की उपस्थिति में मेरठ स्थित कांच का पुल में जनसभा को सम्बोधित किया एवं भाजपा सरकार की सबसे बड़ी नकामी नोटबंदी पर जमकर बरसे और कहा की देश के लोग लाइनों में लगने वाले दिन नहीं भूले है और वो लाठिया भी नहीं भूले है, देश की जनता इस लोकसभा में हर उस लाठी का जवाब देगी।
खैर नगर पुलिस चौकी के पास चौधरी शमशुद्दीन, श्री मोइनुद्दीन, गुडडू – वकील अब्बासी जी , श्री चाँद जफर जी, श्री युसूफ कुरैशी जी एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की अगर कांग्रेस सरकार आती है तो मार्च 2022 तक 22 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएगी, मुझे आप सभी पर भरोसा है की आप लोग अपना अमूल्य मत मुझे देकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाइए और देश के नोजवानो को रोजगार दिलाने में मदद करिये।
इसी क्रम में खत्ता रोड, भूमिया पुल, शिव मन्दिर के पास चौधरी टैण्ट हाउस में
चौधरी वसीम जी एवं मो0 रईस जी आरा मशीन वालो के साथ जनसम्पर्क करते हुए कहा अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो 10 लाख लोगो को ग्राम पंचायत में रोजगार
मिलेगा इसलिए आप लोग मुझे अपना सहयोग देकर विजयी बनाये और कांग्रेस को देश में मजबूत करे|