कठोर कदम नहीं उठा रही है केन्द्र सरकार: नेपाल बिजली, शौचालय देकर बगहा के सुस्ता पर कब्जा जमाने की कर रहा है कोशिश?

भारत की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। भारत और नेपाल की सीमा पर स्थित सुस्ता गांव पर कब्जा के लिए नेपाल नया खेल खेल रहा है। लोगों को बहकाकर अपने पक्ष में लाने के लिए नेपाल गांव के सभी घरों में  बिजली कनेक्शन और शौचालय देने में जुटा है। साथ ही यहां अस्पताल बनवाने की भी योजना चल रही है। ssb  कमांडेंट श्रीप्रकाश ने बताया कि साठ के दशक में गंडक ने अपनी धारा बदली थी। इसी कारण विवाद हुआ। सुस्ता भारत का  क्षेत्र है। वहां के हालात के बारे में  अधिकारियों को सूचित किया गया है। सुस्ता के अंसाही का कहना है कि धनाहिया के समीप करीब 400 एकड़ भारतीय भूमि को नेपाल ने कब्जे में ले लिया है। इसे मुक्त कराने की कोई पहल नहीं हो रही है। समिति के सचिव गोपाल दास ने बताया कि नेपाल की स्थानीय नवलपरासी प्र्शासन की तरफ से गांव के सभी लोगों को भूमि के लिए लाल पर्चा दिया गया है। व्यापार आदि के लिए लोगों को कर्ज आदि की व्यवस्था नेपाल सरकारअपनी तरफ से करा रही है।