ऑफिसों में पूरी उपस्थिति के साथ होगा काम, यूपी में 14 फरवरी से खुलेंगे सभी स्कूल और जिम

प्रदेश में नर्सरी एवं कक्षा एक से लेकर सभी शैक्षणिक संस्थाएं सोमवार 14 फरवरी से खुलेंगे। साथ ही सभी सरकारी-निजी कार्यालयों में पूरी उपस्थिति के साथ कामकाज होगा। स्कूलों को कोविड निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा।

जिम खुलेंगे स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे

श्री अवस्थी ने जारी आदेश में कहा है कि प्रदेश में सभी जिम 14 फरवरी से खुल सकेंगे। उन्हें कोविड नियमों का पालन करना होगा लेकिन स्वीमिंग पूल एवं वाटर पार्क पूर्व की भांति बंद रहेंगे।

रेस्टोरेंट, होटलों के रेस्टोरेंट, फूड ज्वाइंट्स एवं सिनेमा हाल अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित किए जा सकेंगे। इनमें भी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करना अनिवार्य होगा।