
अयोध्या। श्रीराम एयरपोर्ट के लिए अब तक लगभग 684 करोड़ रुपये की जमीन की खरीद कर ली गई। इसमें 644 करोड़ रुपये से जमीन और 40 करोड़ रुपये की मकान परिसंपत्तियां शामिल है। पहले फेज में एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए जमीन खरीद का काम जल्द पूरा होने की उम्मीद है। हालांकि 72 सीटर विमान उड़ाने के लिए जरूरत की जमीन पहले ही की खरीदी जा चुकी है। इसके बाद ही जमीन पर पिलर लगाने का काम शुरू किया गया था।
पहले एयरपोर्ट की जमीन के लिए तीन गांवों जनौरा, धरमपुर सहादत और गंजा की जमीन खरीद शुरू की गई थी। बाद में एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने के लिए पूरे हुसैन खां, फिरोजपुर, सरेठी, नंदापुर और कुशमाहा की जमीनों की खरीद के लिए शामिल किया गया। इन गांवों के लगभग 2800 से ज्यादा किसानों से लगभग 450 एकड़ की जमीन और 725 किसानों के मकान परिसंपत्तियों की खरीद का खाका खींचा गया।
धर्मपुर सहादत के किसानों से मुआवजे को लेकर रुकावट को दूर किए जाने के बाद खरीद में तेजी आई है। दो दिन पहले एक ही दिन में 15 करोड़ की मकान परिसंपत्तियों की खरीद की गई। प्रदेश सरकार ने एयरपोर्ट के लिए जमीन की खरीद के मद में कुल 1001 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। अब तक दोनों फेज की लगभग 340 एकड़ जमीन सवा 18 सौ किसानों से खरीद जा चुकी है। बताया गया है कि इसका कुल मूल्य 684 करोड़ रुपये अदा किए जा चुके हैं।
पहले फेज में 222 के सापेक्ष लगभग 36 एकड़ की जमीन खरीद का काम शेष रह गया है। हालांकि पहले फेेज में एयरपोर्ट से 72 सीटर विमान उड़ाने के लिए जरूरत की जमीन अब से महीनों पहले खरीदी जा चुकी है। इसके बाद ही यहां बैरीकेडिंग के लिए पिलर लगाने का काम शुरू हुआ था। पहले फेज के लिए जमीन की खरीद का ाम जल्द पूरा होने की संभावना है।
प्रदेश सरकार ने एयरपोर्ट की जमीन खरीद के लिए 1001 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। अब तक इसमें से लगभग 684 करोड़ की जमीन की खरीद की जा चुका है। खरीद का काम तेज कर दिया गया है। कोशिश है कि जमीनों की खरीद जल्द पूरी कर ली जाए।- जेपी सिंह, अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था