एम्स में आज से नैजल वैक्सीन की बूस्टर डोज का ट्रायल शुरू, ट्रायल में शामिल होने का मानक भी तय..

दिल्ली एम्स में  कोरोना से बचाव के लिए नैजल वैक्सीन बूस्टर डोज का ट्रायल शुरू हो रहा है। एम्स में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर ने बताया है कि शुक्रवार से ट्रायल शुरू किया जा रहा है। यह नाक से दिए जाने वाले टीके की बूस्टर खुराक का ट्रायल है। इसका ट्रायल देश के नौ अस्पतालों में हो रहा है। जिसमे से दिल्ली एम्स भी शामिल है। यहां पर लगभग 100 लोगों पर इसका ट्रायल किया जायेगा।डॉक्टर राय ने कहा कि यह पहली नैजल वैक्सीन है, जिसका बूस्टर डोज के लिए ट्रायल चल रहा है। इसलिए ट्रायल में शामिल होने का मानक भी तय किया गया है। इसमें 18 साल से ऊपर के लोगों को ही शामिल किया जाएगा। इसके अलावा जो लोग दोनों डोज ले चुके हैं, वही ट्रायल का हिस्सा बन सकते हैं।डॉक्टर राय ने भी कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगे पांच महीने हो गए हैं वो ही  शामिल हो सकते हैं, लेकिन दूसरी डोज लिए सात महीने से अधिक समय  नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सुरक्षित टीका है और आने वाले समय में कोरोना के केस बढ़ने पर बूस्टर खुराक की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में यह ट्रायल जरुरी है।