
भारत में पिछले 24 घंटों में 7,992 नए मामले सामने आए हैं। इस महामारी को 9,265 मरीजों ने मात दे दी है। वहीं, 393 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 93,277 हो गई है।
आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे की अवधि में सक्रिय COVID-19 मामलों की संख्या में 1,666 मामलों की कमी दर्ज की गई है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.64 प्रतिशत दर्ज की गई है और यह पिछले 68 दिनों से दो प्रतिशत से भी कम है।
मंत्रालय के अनुसार, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.71 प्रतिशत दर्ज की गई है और यह पिछले 27 दिनों से एक प्रतिशत से नीचे है। इसमें कहा गया है कि बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,41,14,331 हो गई, जबकि मामले की मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत दर्ज की गई।