
उत्तराखंड में बनने वाले सात रोपवे प्रोजेक्टों की डीपीआर बनाने और निर्माण में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) मदद करेगा। रोपवे निर्माण के लिए उत्तराखंड सरकार ने सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के साथ अनुबंध कर लिया है। रोपवे निर्माण के लिए सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को नोडल विभाग बनाया गया है।
सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की नियंत्रणाधीन नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड इन प्रोजेक्टों की डीपीआर बनाकर निर्माण की कार्रवाई शुरू करेगा। राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए रोपवे यात्रियों एवं पर्यटकों के लिए एक प्रदूषण मुक्त यातायात का प्रमुख साधन बनेंगे। रोपवे निर्माण के लिए केंद्र से एमओयू करने वाला, उत्तराखंड पहला राज्य है।
यहां बनेंगे रोपवे:
-ऋषिकेश से नीलकंठ – सोनप्रयाग से केदारनाथ – गोविंदघाट से घांघरिया – पंचकोटी से नई टिहरी – औली से गौरसों – रानीबाग से नैनीताल – मुनस्यारी से खलिया टॉप
प्रदेश के सात स्थानों पर रोपवे निर्माण होने से निश्चित रूप से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही देश-दुनिया के तीर्थयात्री व पर्यटक उत्तराखंड में रोमांच भरे सफर का आनंद भी उठा सकेंगे।
सतपाल महाराज, पर्यटन मंत्री