उत्तराखंड के शेषनाग देवता मंदिर में हर साल लगता है मेला.

देवभूमि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मौजूद शेषनाग देवता मंदिर में हर साल नाग पंचमी के मौके पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। यमुनोत्रीधाम क्षेत्र से लगे कुपड़ा गांव में यह मंदिर मौजूद है और यहां बाहरी क्षेत्रों से भी लोग पहुंचते हैं। शुक्रवार को नाग पंचमी के मौके पर भी यहां भव्य मेले का आयोजन किया गया। शेषनाग देवता मंदिर में श्रद्वालुओं की भीड़ जुटी। ऐसी मान्यता है कि यहां पर मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है और मनोकामना पूर्ण होने पर उक्त श्रद्वालुओं द्वारा यहां अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है। शुक्रवार को नाग पंचमी के अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी शेषनाग देवता मंदिर में पहुंचे। नाग पंचमी के मौके पर यहां ग्रामीण अपनी गाय और भैस का दूध-दही-घी-मक्खन एकत्रित कर रखते हैं। ग्रामीण पशुओं के साथ ही क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते हुए इसे नागदेवता को चढ़ाते हैं। मान्यता है कि जो श्रद्वालु सच्चे मन से यहां आता है, शेषनाग देवता उसकी मनोकामना पूर्ण करते हैं।