
एएसपी कैंट सूरज राय का कहना है कि पुलिस ने तीन टीम गठित की। इन शातिर कबाड़ियों की संपत्ति का पता लगाने के लिये पुलिस की एक टीम लगी है।
मेरठ के सोतीगंज में कई कबाड़ी अब इंस्पेक्टर सदर की रेकी करा रहे हैं। इंस्पेक्टर कौन से अधिकारी से और कब मिल रहे, इसकी जानकारी कबाड़ियों को लग जाती है। सिफारिशों का दौर खूब चल रहा है। वहीं, पुलिस तीन टीम बनाकर कबाड़ियों पर कार्रवाई करने का दावा कर रही है। शाम पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर हाजी गल्ला और हाजी इकबाल के घर पर दबिश दी।
सदर बाजार पुलिस ने बुधवार शाम शातिर कबाड़ी हाजी गल्ला और इकबाल के घर पर दबिश दी। दोनों कबाड़ियों के साथ उनके बेटों पर पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया है। दबिश के दौरान उनके घर पर सिर्फ महिलाएं मिली। जिनसे पुलिस ने उक्त नामजद आरोपियों के बारे में पूछा। पुलिस ने आरोपियों के घर में तलाशी ली।
इंस्पेक्टर सदर बाजार बिजेंद्र सिंह राणा का कहना है कि सोतीगंज के कई कबाड़ी मेरी रेकी कर रहे है। वह कहां जाते है, इसकी जानकारी उनको मिल जाती है। अब उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
एएसपी कैंट सूरज राय का कहना है कि पुलिस ने तीन टीम गठित की। इन शातिर कबाड़ियों की संपत्ति का पता लगाने के लिये पुलिस की एक टीम लगी है। दूसरी टीम कबाड़ियों पर लगा गुंडा एक्ट व गैंगस्टर का नोटिस घर-घर जाकर तामिल कराने में लगी है।