आधार कार्ड लेकर फर्जी साइन करके लोन पर ली बाइक-स्कूटी, किस्त मांगने आया शख्स तो हुआ खुलासा

हरियाणा के पानीपत शहर में दो युवकों ने एक युवक से पहले दोस्ती की। कुछ दिन बाद दोनों ने उसका आधार कार्ड ले लिया। आधार कार्ड से अपना मोबाइल नंबर लिंक कराया। इसके बाद फर्जी साइन करके दोनों ने एक बाइक और एक स्कूटी लोन पर ले ली। किस्त न भरने पर कंपनी के कर्मचारी युवक के घर पहुंचे तो ठगी का खुलासा हुआ। पीड़ित ने दोनों युवकों के खिलाफ किला थाने में केस दर्ज कराया है।

पानीपत के सर छोटू राम चौक निवासी सालिम ने बताया कि वह जनवरी 2021 में गांव गड़ी बेसक में एक शादी में गया था। वहां उसकी मुलाकात गांव राणा माजरा निवासी सावेज और फुरकान से हुई। बातचीत के बाद तीनों में दोस्ती हो गई और वह दोनों सालिम के घर तक आने लगे। कुछ दिन बाद सालिम को अपना आधार कार्ड अपडेट कराना था। वह छोटू राम चौक स्थित रविंद्र की दुकान पर गया।

रविंद्र और सावेज आपस में दोस्त हैं। रविंद्र ने आधार कार्ड अपडेट करने के बाद सावेज के हाथों भिजवाने की बात कही। यहीं पर सालिम के आधार कार्ड के साथ उसका मोबाइल नंबर लिंक कराने की बजाय सावेज ने अपना नंबर लिंक करा दिया। सोमवार को सालिम के घर हीरो कंपनी का कर्मचारी पहुंचा और उसके द्वारा लोन पर बाइक लेने व किस्त जमा न करने की बात कही।

दूसरों के नाम वाहन लेकर आगे बेचते हैं

सालिम ने बताया कि फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद उसने सावेज और फुरकान के गांव पहुंचकर जानकारी ली। पता लगा कि दोनों ने गिरोह बना रखा है। दूसरे लोगों के कागजों पर फर्जी रूप से वाहन लेकर उसे अच्छे दामों में आगे बेच देते हैं। इस तरह आरोपी कई लोगों के साथ फर्जीवाड़ा कर चुके हैं।