आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आग का गोला बनी टूरिस्ट बस

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित गंगा नदी पुल के समीप सवारियों से भरी दिल्ली से गोंडा जा रही टूरिस्ट बस में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के बाद चालक और कंडक्टर समेत छह दर्जन सवारियों ने बस से कूद कर किसी तरह जान बचाई। आग इतनी भयावह थी कि बस के चारों टायर धमाके के साथ फटने लगे। तेज धमाके की आवाज से यात्रियों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। शुक्र की बात यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर गंगा नदी पुल के समीप एक टूरिस्ट बस शॉर्ट सर्किट से धू-धू कर जल गई। आग लगने के बाद बस के टायर बम की तरह बारी-बारी से फटते रहे। हादसे के समय बस के अंदर छह दर्जन यात्री सफर कर रहे थे। बस बुकिंग के बाद दिल्ली से गोंडा जा रही थी। आगरा में इंजन में तकनीकी खराबी आने पर चालक ने दुरुस्त करवा गंतव्य की ओर चल दिया था। 75 यात्री ज्यादातर जिला गोंडा के आसपास गांवों के थे। यात्रियों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। बस चालक परिचालक घटनास्थल से भाग गए। सीओ बांगरमऊ अंबरीश भदौरिया मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। सौ नंबर पुलिस की भी कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। मगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी अभी तक नहीं पहुंची है। आग लगने से बस पूरी तरह से जल गई है। पुलिस के मुताबिक कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है।