आगरा: महाशिवरात्रि पर शिवलिंग स्थापना को लेकर दो समुदाय भिड़े, पथराव और बवाल के बाद फोर्स तैनात

आगरा के लोहामंडी क्षेत्र में सोमवार को शिवलिंग स्थापना को लेकर बवाल हो गया। दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से पथराव हुआ। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और स्थिति पर काबू पाया। क्षेत्र में पुलिस तैनात कर दी गई है।घटना मोहल्ला पुरानी गढंहिया की है। मोहल्ले में खाली जगह पड़ी है, जहां कुछ युवक महाशिवरात्रि के मौके पर शिवलिंग की स्थापना कर रहे थे। इसका समुदाय विशेष के लोगों ने विरोध किया। इसे लेकर विवाद बढ़ गया। दोनों ओर से पथराव होने लगा।
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि मोहल्ले के युवक महाशिवरात्रि पर पूजा के लिए शिवलिंग की स्थापना कर रहे थे। इसी दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने छतों पर चढ़कर ईंट-पत्थर बरसा दिए। घटना में कुछ लोग चोटिल हुए हैं। इससे सांप्रदायिक तनाव फैल गया।
इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहल्ले में खाली पड़ी जमीन को लेकर विवाद है। इसे लेकर आज कुछ लोगों में झगड़ा हो गया है। हालांकि जमीन पर दावा किसी ने नहीं किया है। शिवलिंग स्थापना के सवाल पर कहा कि इसकी जांच कराई जा रही है।