आगरा : फिल्मी अंदाज में बाइक सवार को हमलावरों ने गोलियों से भूना, मौत

आगरा के कानपुर हाईवे पर भागूपुर पुल के ऊपर बुधवार की शाम फिल्मी अंदाज में एक बाइक सवार को हमलावरों ने गोलियों से भून दिया। हाईवे पर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत फैल गई। राहगीर बुरी तरह घबरा गए। तीनों हमलावर हथियार लहराते हुए बाइक पर भाग निकले। मरने वाले की पहचान खंदौली के गांव कोकंदा पाइया निवासी रामबाबू के रूप में हुई। हत्या के पीछे हत्या का ही एक पुराना मुकदमा बताया जा रहा है। पुलिस देर रात तक छानबीन में जुटी रही।

घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की है। खंदौली के गांव कोकंदा, पोइया निवासी 45 वर्षीय रामबाबू बाइक पर फिरोजाबाद की तरफ से लौट रहे थे। भागूपुर पुल पर बाइक सवार तीन हमलावरों ने उन्हें घेरकर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली रामबाबू की बाइक की पेट्रोल की टंकी में लगी। हमलावरों ने दो से तीन गोलियां उनके सीने पर चलाईं। हाईवे पर फायरिंग से राहगीर दहशत में आ गए। रामबाबू मौके पर ही गिर पड़े। खून बहने लगा। सूचना पर एत्मादपुर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्हें इमरजेंसी भेजा मगर तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पहले जैसे-तैसे मरने वाले की पहचान हुई। सूचना पर एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए।

एत्मादपुर पुलिस ने बताया कि तीन साल पहले खंदौली के मुड़ी चौराहे पर दवा विक्रेता प्रेम किशोर बघेल की हत्या हुई थी। दवा व्यापारी रामबाबू की बेटी का जेठ था। इसी हत्याकांड से जुड़ी रंजिश बताई जा रही है। रामबाबू पर उस समय दवा व्यापारी को धमकी देने का आरोप लगा था। पुलिस को छानबीन में पता चला कि हत्या के पुराने मुकदमे में बातचीत को लेकर कोई पंचायत बुलाई गई थी। रामबाबू संभवत: उसी में शामिल होने गए थे। एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि अभी हत्या की वजह साफ नहीं है। पुलिस छानबीन में जुटी है। परिजनों से बातचीत की जा रही है। वजह साफ होते ही हत्यारोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा। इतना तय है कि हत्या रंजिश में हुई है।