
आजमगढ़ से लखनऊ आ रही अयोध्या डिपो की बस के इंजन में रविवार रात विधानसभा मार्ग पर बर्लिंग्टन चौराहे के पास अचानक आग लग गई।
सामने से धुआं निकलते देख चालक सुधीर दुबे ने बस रोक दी। बस में सवार दस यात्रियों को परिचालक संदीप कुमार यादव ने तुरंत नीचे उतारा।
चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों से सूचना पाकर हजरतगंज फायर स्टेशन से एफएसओ रामकुमार रावत चार दमकल लेकर मौके पर पहुंचे।
करीब आधा घंटा में आग बुझा दी गई, मगर तब तक बस राख हो चुकी थी। बस में सवार साउथ सिटी निवासी रजनीश मिश्र ने बताया कि आग लगने का पता ही नहीं चला। बस रुकने पर परिचालक ने शोर मचाकर उतरने को कहा तब सभी यात्री नीचे उतरे। चंद मिनट के भीतर ही बस धू-धूकर जलने लगी।