
13 लाख एक हजार रुपये की लागत से इस कार्य को किया गया है। इसमें पांच लाख रुपये गैल गेस लिमिटेड और आठ लाख एक हजार रुपये जिलाधिकारी ने क्रिटिकल केयर फंड से दिए हैं।
अमर जवान ज्योति की तर्ज पर मेरठ में भी शहीद स्मारक पर 24 घंटे ज्योति प्रज्जवलित की जाएगी। इसके लिए कार्य को पूरा कर लिया गया है। रविवार को प्रशासन, पीडब्लूडी और गैल गैस अधिकारियों ने शहीद स्माकर पर बनाए गए ज्योति स्थल का निरीक्षण किया। चार महीने से पीडब्लूडी अधिकारी कार्य करने में लगे हुए थे। 11 अगस्त को जिलाधिकारी के.बालाजी के सामने ज्योति का ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद 15 अगस्त को शहीद स्मारक पर ज्योति प्रज्जवलित कर दी जाएगी। अमर उजाला ने लगातार इसके लिए खबर को प्रकाशित किया।
13 लाख एक हजार रुपये की लागत से इस कार्य को किया गया है। इसमें पांच लाख रुपये गैल गेस लिमिटेड और आठ लाख एक हजार रुपये जिलाधिकारी ने क्रिटिकल केयर फंड से दिए हैं। हालांकि, ज्योति को 10 मई क्रांति दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रज्जवलित करने का कार्यक्रम तय किया गया था लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते ऐसा नहीं हो पाया। अब इस कार्य को पूरा कर लिया गया है। इसके लिए सभी विभागों ने तेज गति से कार्य को पूरा किया। रविवार को निरीक्षण में एडीएम वित्त सुभाष चंद प्रजापति, सिटी मजिस्ट्रेट एस.के सिंह, गैल गैस के विनय कुमार, पीडब्लूडी से अधिशासी अभियंता देवपाल सिंह, जूनियर इंजीनियर संदीप कुमार शर्मा, सहायक अभियंता कुलदीप संत आदि मौजूद रहे।