
नीट क्वालीफाई करने वाले करीब 22 छात्रों को शुभकामनाएं दी गई। नीट में 17 छात्र-छात्राओं ने ढाई सौ से अधिक और पांच छात्रों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए। अब इनका प्रवेश एमबीबीएस में होना है।
क्या है मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
मुख्यमंत्री की प्रेरणा से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए प्रदेश के सभी जनपदों में अभ्युदय योजना चलाई जा रही है। अभी सिर्फ केवल मंडल मुख्यालय पर ही निःशुल्क कोचिंग संचालित की जा रही हैं। प्रदेश सरकार की इस विशेष पहल पर प्रदेश के सभी जनपदों में चरणवार कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे। प्रत्येक जिले में मुफ्त कोचिंग सेंटर खुलने से मंडलीय जनपद के अलावा अन्य छोटे-बड़े जिलों के प्रतिभावान युवक-युवतियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में एक बड़ा सहारा मिल सकेगा।