अब 60 साल के होने पर बिना आवेदन मिलेगी पेंशन, हरियाणा के बुुजुर्गों के लिए खुशखबरी?

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मंगलवार को बताया कि राज्य में जिस किसी पति-पत्नी की आय 2 लाख से कम है और उनकी उम्र 60 साल हो गई है, उनकी पेंशन बिना कोई आवेदन फॉर्म भरे शुरू हो जाएगी। हालांकि, जिनकी आय 2 लाख से ज्यादा है, उन पर अभी फैसला नहीं लिया गया है।

हरियाणा में पिछले सात साल में ना केवल सामाजिक पेंशन में ढाई गुना बढ़ोतरी की गई है बल्कि पेंशन भोगियों की संख्या भी 2015 के मुकाबले दोगुनी हो गई है। साल 2015 में 15,55,440 लाभार्थियों को एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाती थी और जबकि आज लाभार्थियों की संख्या 28,57,529 हो गई है और पेंशन राशि एक हजार से बढ़ाकर 2500 हजार रुपये प्रतिमाह कर दी गई है।

 हरियाणा में सामाजिक पेंशन में समय-समय पर वृद्धि होती रही है। पिछले 7 साल में यहां सामाजिक पेंशन में ढाई गुना बढ़ोतरी की गई है।

हरियाणा की अपेक्षा कांग्रेस शासित पंजाब में बुजुर्गों को केवल 1500 रुपये पेंशन मिलती है और दिल्ली में बुजुर्गों को करीब 2000 रुपये बतौर पेंशन मिलते हैं।