
गुरुवार की शाम को हाथियों का झुंड मार्ग पर आकर खड़ा हो गया। जिस वजह से दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई।
हरिद्वार के लालढांग-गेंडीखाता मार्ग में गुरुवार की शाम अचानक जंगली हाथियों का झुंड आ धमका। जिससे यहां घंटों वाहनों का आवागमन बंद रहा।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम लालढांग-गेंडी खाता मार्ग पर हाथियों का समूह आ गया। इस वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
मार्ग पर आवाजाही बंद होने से दोनों ओर खड़े लोग हाथियों को दूर से देखते रहे। लोग मोबाइल से फोटो लेते और वीडियो बनाते नजर आए। काफी देर तक हाथी सड़क पर ही खड़े रहे और बाद में हाथियों का झुंड जंगल में चला गया।
इसके बाद ही वाहनों का आवागमन शुरू हो पाया। स्थानीय लोग बताते हैं कि यहां अक्सर बरसात के दिनों में मार्ग पर हाथी दिखाई देते हैं।