अक्षय कुमार ने वेब शो से जुड़ कर नया अध्याय लिखा, आग से खेले, रैम्प पर चले

मुंबई-। अक्षय कुमार भी अब वेब प्लेटफॉर्म पर आ गए हैं। ये यहाँ उनका डेब्यू है। अक्षय कुमार को मुंबई में एक डिजिटल प्लेटफार्म की आगामी सीरीज के लिए साइन किया गया है। इस कार्यक्रम के घोषणा के दौरान अक्षय कुमार स्टेज पर खुद को आग लगाकर पहुंचे थे।

गौरतलब है कि अक्षय कुमार बहुत ही खतरनाक स्टंट मैन माने जाते है। जिसके चलते उन्होंने जब यह करतब कर दिखाया। तब लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई। इस मौके पर उन्होंने ब्लैक कलर का सूट पहन रखा था। आग से बचने के लिए उन्होंने चेहरे से लेकर पूरे सूट पर एक विशेष प्रकार का लेप लगाया हुआ था। इसके बाद उन्होंने स्टेज पर चल रहे फैशन शो की समाप्ति पर मंच पर खुद को आग लगा कर रैंप वाक किया।

इस दौरान अक्षय कुमार दो बार रैंप पर आए और उन्होंने खुद को आग लगाकर वॉक किया। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने पर अक्षय कुमार ने कहा कि उनके बेटे आरव ने उन्हें इस वेब डिजिटल पर आने के लिए प्रोत्साहित किया है और इसके लिए उन्हें वह अपना गुरु भी मानते हैं। इस मौके पर अक्षय कुमार ने कहा,’डिजिटल स्पेस में मुझे आने के लिए मेरे बेटे आरव ने प्रोत्साहित किया है। वह मेरा प्रेरणा स्रोत है और मेरा गुरु भी है। उसने मुझसे कहा कि तुम्हें यह करना ही होगा। जिसके चलते मैंने यह किया।’

खुद को स्टेज पर आग लगा कर रैंप वॉक करने के बारे में पूछने पर अक्षय कुमार ने कहा कि वह एक स्टंटमैन पहले हैं और एक्टर बाद में जिसके चलते वह इस प्रकार की चीजें हमेशा करते रहेंगे। गौरतलब है कि अक्षय कुमार जल्द एक वेब सीरीज में नजर आएंगे। जोकि अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आएगी। यह बहुत ही अत्याधुनिक और एक्शन से भरपूर वेब सीरीज होगी।