वाराणसी. गाजीपुर से मिर्जापुर आते समय मिजामुराद में मंगलवार की सुबह अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो ट्रक से टकरा गई। इसमें चाचा-भतीजे की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।
गाजीपुर के रहने वाले सत्य प्रकाश पांडेय मिर्जापुर जिले के शहर कोतवाली इलाके के पक्का पोखरा में मकान बनवाकर रह रहे थे। मंगलवार को सत्यप्रकाश गाजीपुर से मिर्जापुर लौट रहे थे। लेकिन, हाईवे पर मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव के पास उनकी स्कॉर्पियो की खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में सत्यप्रकाश पांडेय और उनके भतीजे प्रिंस की मौत हो गयी। जबकि उनका बेटा सजल पांडेय घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने कटर से काटकर डेडबॉडी बाहर निकाली। इंस्पेक्टर वैभव सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।