
लखनऊ : कामर्शियल सिलेंडर 36 रुपये महंगा, घरेलू गैस का जानिए रेटलखनऊ में कामर्शियल सिलेंडर 36 रुपये महंगा हो गया है जबकि इस माह घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नई दरें शुक्रवार सुबह छह बजे से लागू हो गई हैं।
इस माह रेट रिवीजन के बाद कॉमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) 1793 रुपये से बढ़कर 1829 रुपये का हो गया है जबकि घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) बीते माह की तरह 922.50 रुपये का ही मिलेगा। वहीं छोटू घरेलू सिलेंडर (5 किलो) के दाम में भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
एलपीजी सिलेंडर की नई दरें
14.2 किलो – 922.50
5 किलो – 339.00
19 किलो – 1829.0