
बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र के एक गांव में यमुना नदी किनारे शौच के लिए गई कक्षा पांच की 12 वर्षीय छात्रा के साथ तीन नाबालिगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। बालिका की मां ने पांच लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस का कहना है कि जांच में 13 से 14 वर्ष के बीच के तीन नाबालिगों द्वारा दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। तीनों को हिरासत में ले लिया गया है। बालिका की मां ने 19 अगस्त को थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 14 अगस्त की शाम की उसकी नाबालिग बेटी शौच के लिए गई थी।
तभी गांव के ही पांच लोगों ने उसे पकड़ लिया और नदी किनारे सामूहिक दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म समेत पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर नामजद तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
बालिका का महिला अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया गया। एसपी अभिनंदन ने कहा कि तीनों आरपियों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में तीनों ने वारदात स्वीकारी है। डीएनए टेस्ट के लिए आरोपियों के नमूने लिए जाएंगे।