
मंगलवार को डेंगू के सर्वाधिक 41 नए मरीज मिले। इन मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। डेंगू और बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे सरकारी और निजी अस्पतालों के बिस्तर फुल हो गए हैं।
जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 157 हो गई है। डेंगू के साथ ही वायरल बुखार के मरीजों की संख्या दोबारा बढ़ने लगी है। जिला अस्पताल में ही 600 से अधिक मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं।
शिशु अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भी प्रतिदिन 25 से अधिक मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। यहां कई बार एक बेड पर दो मरीजों को रखना पड़ रहा है। मरीजों की संख्या और भी ज्यादा हुई तो आपातकालीन विभाग में बेड की संख्या बढ़ानी पड़ेगी। अभी 19 बेड हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि दवाओं का छिड़काव और अलग-अलग स्थानों का निरीक्षण जारी है। जहां-जहां मरीज मिले हैं वहां के आसपास के क्षेत्र में भी दवाओं का छिड़काव किया गया है।
डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 157 हो गई है
जिला अस्पताल की आईपीडी में 100 बेड फुल
एक निजी अस्पताल ने मरीज बढ़ने पर लगाए 40 अतिरिक्त बेड
प्रतिदिन 25 मरीज शिशु अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे हैं।