
गांव का दूषित पानी अब जोहड़ों से ओवरफ्लो नहीं करेगा। इस पानी को फिल्टर कर खेतों में सिंचाई के काम में प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए पंचायत विभाग जिले के 14 गांवों में मॉडल पोंड (तालाब) बनवाने जा रहा है। सात गांवों में मॉडल पोंड बनाने के वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं और इनके निर्माण पर करीब 3.37 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं, छह गांवों के टेंडर ओपन हो चुके हैं।पंचायती विभाग जिले के 14 गांवों में 17 मॉडल पोंड बनाएगा। इसके तहत गांवों को मानसून सीजन में बनने वाली जोहड़ ओवरफ्लो की समस्या से निजात मिलेगी तो वहीं, जोहड़ के अंदर पहुंचने से पहले ही गंदगी को भी पृथक कर लिया जाएगा। विभाग की योजना है कि जोहड़ में पहुंचने से पहले ही पानी फिल्टर हो जाए और गंदगी जोहड़ से ठीक पहले बनाए गए बैकलैंड टैंक की जाली तक ही रुक जाए। मॉडल पोंड किनारे घाट स्टेप भी बनाए जाएंगे, ताकि मवेशियों को पानी पिलाने में पशुपालकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। पंचायत विभाग के अधिकारियों का दावा है कि एक साल के अंदर सभी मॉडल पोंड बनवाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।