हरियाणवी छोरे’ की वजह से तेज-तेजस्वी में खिंच गई तलवार? जानें कौन हैं संजय यादव

 संजय यादव, तेजस्वी यादव के मुख्य रणनीतिकार हैं। उन्होंने 2015 में पहली बार उनके लिए रणनीति तैयार की थी। इसके बाद 2020 चुनाव में उन्होंने हर विधानसभा के लिए अलग-अलग रणनीति तैयार की। जंगलराज के नारे के जवाब में वे 10 लाख नौकरी का वादा लेकर आए। 

परिवार, पावर और पॉलिटिक्स ने राजद कुनबे में उठापटक मचा रखी है। तेजस्वी जहां इशारों ही इशारों में बड़े भाई तेजप्रताप को हद में रहने की चेतावनी दे चुके हैं तो वहीं तेज प्रताप भी तेजस्वी के नजदीकियों पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं

क्रिकेट को अलविदा कहकर जब तेजस्वी राजनीति में उतरे तो संजय यादव को भी साथ बुला लिया। आईटी कंपनी में काम करने वाले संजय भी नौकरी छोड़कर आरजेडी में शामिल हो गए। तब से दोनों साथ ही हैं। हालांकि, संजय यादव ने कभी तेज प्रताप यादव को वह महत्व नहीं दिया जो वे तेजस्वी यादव को देते आए हैं।