यूपी में 4200 ग्रेड पे की भर्तियां UPSSSC की बजाय UPPSC से कराने की मांग

उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी छात्रों ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी, लोवर सब आर्डिनेट, जेई आदि 4200 ग्रेड पे की सभी भर्तियों को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की बजाय पहले की तरह लोक सेवा आयोग से कराने की मांग की है। इन सभी भर्तियों के रिक्त पदों पर आयोग तत्काल विज्ञापन जारी करे।

छात्रों का कहना है कि अधीनस्थ आज तक 2016 का एग्जाम नहीं करा सका है। 2019 लोवर का प्री जैसे-तैसे हुआ पर मेंस नहीं हो पाया।

UPSSSC PET : उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने का आखिरी दिन आज

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 (पीईटी 2021) की उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने का आज आखिरी दिन है। यूपीएसएसएससी पीईटी में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को यदि परीक्षा में पूछे गए प्रश्न या उनके उत्तर पर कोई आपत्ति है तो वह इस संबंध में 07-09-2021 तक निर्धारित प्रक्रिया व आवेदन शुल्क के साथ आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 परीक्षा के लिए 20,72,903 ने फार्म भरा था। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि परीक्षा में 85 फीसदी यानी करीब 17 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। यह परीक्षा प्रदेश 2254 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी।