दिल्ली के तिगड़ी इलाके में युवक ने खुद को ब्लेड़ से घायल कर सेल्फी लेकर युवती को भेजी, बावजूद इसके युवती ने मिलने से मना कर दिया, तो युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 38 वर्षीय लक्ष्मी नारायण के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची संगम विहार थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। युवक के मोबाइल को जब्त कर लिया और युवती से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि लक्ष्मी नारायण अपने परिवार के साथ जेजे कैम्प में रहता है और इलाके में ही केबल चलाने वाली एजेंसी में काम करता है। परिवार में पत्नी, दो बच्चे और माता पिता शामिल है। रविवार सुबह 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि स्वामी केबल एजेंसी में काम करने वाले एक युवक ने आफिस में आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची जहां लक्ष्मी नारायण केबल तार की मदद से पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्राथमिक जांच के दौरान मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन एक शराब की बोतल, ब्लेड़, गिलास और मोबाइल बरामद की गई। मोबाइल की जांच करने पर पता चला कि युवक मरने से पहले एक युवती से लगातार व्हाट्एप के जारिए बात कर रहा था।
मिलने के लिए बुला रहा था मृतक
पुलिस ने युवक के मोबाइल से दोनों की चैटिंग की जांच करने पर पाया कि युवक ने युवती ने मिलने के लिए कहा। लेकिन युवती रात होने का हवाला देकर मना कर रही थी। जिसके चलते युवक ने आफिस में ही शराब पी और युवती को फोन किया। बावजूद इसके वह मिलने के लिए तैयार नहीं हुई। तो युवक ने उसे डराने के लिए ब्लेड़ की मदद से अपनी छाती पर कई वार किए और खुद को घायल कर लिया। घायल होने के बाद युवक ने युवती को अपना फोटो भेजा था और जल्द ही आने के लिए कहा। युवती ने उसे आने से मना कर दिया। जिसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
तीन साल से थी दोनों की दोस्ती
पुलिस जांच में सामने आया है कि लक्ष्मी नारायण शादीशुदा था और उसके दो बच्चे अरूण (15) और रोहन (13) है। वह स्वामी केबल एजेंसी में नौकरी करने के साथ ही खुद भी कुछ घरों में केबल चलाता था। करीब तीन साल पहले उसकी मुलाकात युवती से हुई। युवती के घर में लक्ष्मी नारायण का ही केबल लगा हुआ है। दोनों ने एक दूसरे का नम्बर लिया और बात करने लगे। दोस्ती प्यार में बदली और अक्सर मुलाकातें होने लगी।
फोन कर दी थी आत्महत्या की धमकी
पुलिस की जांच में सामने आया है कि युवक ने आत्महत्या से पहले युवती को फोन कर बताया कि था कि अगर तुम मिलने नहीं आ रही हो तो मैं आत्महत्या कर रहा हूं। युवती को लगा की लक्ष्मी नारायण मजाक कर रहा है। लेकिन शराब के नशे में युवक ने केबल की तार से फांसी लगा कर अपनी जान दे दी।