फरीदाबाद : युवती ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, नहीं हो सकी पहचान

फरीदाबाद के लखानी अरमान-नीलम चौक अजरौंदा मेट्रो स्टेशन पर शनिवार को एक युवती ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। इस घटना के चलते इस लाइन पर कुछ समय के लिए मेट्रो की सेवाएं प्रभावित रहीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुर कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, एक 30 वर्षीय युवती ने शनिवार को मेट्रो ट्रेन के आगे छलांग लगाकर जान दे दी। युवती ने इस घटना को 1:बजकर 28 पर अंजाम दिया। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है।

घटना की सूचना मिलते ही मेट्रो थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस मौके सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस घटना के चलते कुछ देर के लिए मेट्रो सेवाएं प्रभावित भी रहीं।