राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों में दोपहर 02:00 बजे तक 34 सीटों के परिणाम जारी किए जा चुके हैं, जिसमें 20 सीटों पर कांग्रेस और 11 सीटों पर भाजपा को जीत हासिल हुई है। इसके साथ यहां अभी तक बसपा को 3 और अन्य को 2 सीटों पर जीत मिली है। जानें राजस्थान और मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों घोषित परिणामों के बारे में-
राजस्थान में जीते-हारे प्रमुख प्रत्याशी
– राजस्थान की झालरापाटन से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया जीतीं।
– बाड़मेर विधानसभा सीट से भाजपा के सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी हारे। कांग्रेस के मेवाराम जैन जीते।
– जयपुर की झोटवारा सीट से भाजपा के राजपाल सिंह शेखावत हारे।
– राजस्थान की सरदापुरा सीट से कांग्रेस के अशोक गहलोत जीते।
– टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस सांसद सचिन पायलट जीते।
तेलंगाना –
एआईएमआई के अकबरुद्दीन ओवैसी ने चंद्रायान गुट्टा सीट से जीत दर्ज की।
वारंगल जिले के भूपालापल्ली से टीआरएस के पूव स्पीकर मधुसूदन चार्य हारे।
मुख्यमंत्री केसीआर गजवेल विधानसभा सीट से 50000 मतों से जीते।
सिद्दीपेट सीट से हरीशराव 126000 मतों से जीते। उनकी यह छठवीं जीत है।