Bihar Panchayat Elections: इस बार कम हुए 0.86 फीसदी मतदाता, जानें कितनी है पुरुष और महिला वोटर्स की संख्या

इस बार बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव में पिछले चुनाव की अपेक्षा मतदाताओं की संख्या में 0.86 फीसदी की कमी आई है। चुनाव के लिए पूर्व में तैयार मतदाता सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 6,44,54,749 थी जो अब घटकर 6,38,94,737 हो गयी है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3,35,80,487 और महिला की संख्या 3,03,11,779 व अन्य 2471 मतदाता शामिल हैं।

315 ग्राम पंचायतों के अस्तित्व समाप्त होने से हुई कमी

राज्य में 315 ग्राम पंचायतों का अस्तित्व समाप्त होने के कारण मतदाताओं की संख्या में कमी आई है। 262 पूर्ण एवं 3000 की आबादी से कम जनसंख्या वालीं 53 ग्राम पंचायतें दूसरी पंचायतों में शामिल कर ली गई हैं। 186 ग्राम पंचायतें आंशिक रूप से प्रभावित हुई हैं।

गौरतलब है कि पंचायत चुनाव की तैयारी के मध्य में ही नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 109 नयी नगर पंचायतों, 08 नये नगर परिषदों के गठन, 32 नगर पंचायतों का नगर परिषद में उत्क्रमण, पांच नगर परिषद का नगर निगम में उत्क्रमण एवं 12 नगर निकायों का क्षेत्र विस्तार करते हुए 166 अधिसूचनाएं जारी की गयीं। इससे पंचायतों का पुनर्गठन करना पड़ा।

सभी मतदाताओं को दी जाएगी मतदान के दिन छुट्टी

आयोग ने सभी जिलों को जारी निर्देश में मतदान के दिन सभी मतदाताओं के लिए अवकाश का दिन घोषित कर दिया है। राज्य में 11 चरणों में होने वाले सभी मतदान दिवस के मौके पर संबंधित क्षेत्र में निवास करने वाले सभी सरकारी व निजी क्षेत्र में कार्यरत मतदाता को अवकाश देय होगा।