
बिहार में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण की अधिसूचना आज जारी हो जाएगी। मंगलवार यानी 7 सितंबर से पर्चा दाखिला की प्रक्रिया शुरू होगी। दूसरे चरण में कुल 34 जिलों के 48 प्रखंडों में चुनाव होगा। पर्चा दाखिला 13 सितंबर तक चलेगा। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। प्रत्याशी, 18 सितंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के लिए कुछ नियम बनाए हैं। पर्चा दाखिला में भी इनका पालन करना जरूरी है।
पर्चा दाखिला के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से बड़ी तैयारी की गई है। प्रखंड स्तर पर बीडीओ निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए हैं। कई नामित समायक निर्वाची अधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया में उनका सहयोग करेंगे। प्रखंड स्तर पर जिला परिषद पद के प्रत्याशियों का छोड़कर अन्य सभी पदों का पर्चा दाखिला होगा। जिला परिषद के दावेदार एसडीओ के पास पर्चा दाखिल करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि हर कैंडिडेट को पर्चा दाखिला के वक्त सभी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। प्रत्याशियों से निर्धारित प्रपत्र पर नामांकन लिया जाएगा। उनके शपथ पत्र पूरी तरह से भरे हुए होने चाहिए।
निर्वाचन क्षेत्र का ही हो चाहिए प्रस्तावक
प्रत्याशियों को अपने निर्वाचन क्षेत्र के ही किसी शख्स को प्रस्तावक के रूप में ले जाना होगा। प्रत्याशी को खुद भी उसी क्षेत्र का मतदाता होना चाहिए। नामांकन पत्र के साथ एनआर रसी की मूल प्रति संलग्न करनी है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अपना जाति प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य है।
नारेबाजी पर प्रतिबंध
पर्चा दाखिला के स्थान पर किसी भी तरह की नारेबाजी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही सभी के लिए निषेधाज्ञा का पालन अनिवार्य किया गया है। पर्चा दाखिल करने आए हर प्रत्याशी के पर्चा दाखिला प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
11 से 4 बजे तक होगा पर्चा दाखिला
पर्चा दाखिला दिन में 11 बजे से चार तक होगा। इस दौरान परिसर में किसी भी प्रकार का शोर-शराबा या नारेबाजी नहीं होनी चाहिए।
नामांकन से प्रत्याशी घोषणा तक ये है शेड्यूल
7 सितंबर-दूसरे फेज के उम्मीदवारों का शुरू होगा पर्चा दाखिला
13 सितंबर- पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख
16 सितंबर- स्क्रूटनी की तारीख
18 सितंबर-नाम वापस लेने की आखिरी तारीख
18 सितंबर-प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी
18 सितंबर-चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।
29 सितंबर-दूसरे चरण के लिए मतदान होगा।
मतगणना की तारीख- मतदान के 24 घंटे बाद मतगणना होगी और फिर परिणाम घोषित किए जाएंगे।
दूसरे चरण में इन 34 जिलों के 48 प्रखंड में होगा मतदान
पटना : पालीगंज
मुजफ्फरपुर : मड़वन, सरैया
वैशाली : हाजीपुर
रोहतास : रोहतास, नौहट्टा
नालंदा : थरथरी, गिरियक
कैमूर : दुर्गावती
बक्सर : राजपुर
भोजपुर : पीरो
गया : टिकारी, गुरारू
नवादा : कोआकोल
औरंगाबाद : नबीनगर
कटिहार : कुर्सेला, कटिहार, हसनगंज, डंडखोरा
अररिया : भरगामा
बेगूसराय : भगवानपुर
जहानाबाद : घोषी
अरवल : अरवल
सारण : मांझी
सिवान : सिवान सदर
गोपालगंज : विजयीपुर
मोतिहारी : मधुबन, फेनहारा, तेतरिया
बेतिया : चनपटिया
सीतामढ़ी : चोरौत, नानपुर
दरभंगा : बेनीपुर, अलीनगर
मधुबनी : पंडौल, रहिका
समस्तीपुर : ताजपुर, पूसा, समस्तीपुर
सुपौल : प्रतापगंज
सहरसा : कहरा
मधेपुरा : मधेपुरा
पूर्णिया : बनमनखी
खगड़िया : जि.प.नि.क्षे.17 और 18
मुंगेर : टेटियाबंबर
जमुई : ई. अलीगंज
भागलपुर : जगदीशपुर
बांका : बांका