
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह घना स्मॉग छाया रहा, जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई स्थानों पर ‘गंभीर’ स्तर तक पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का समग्र AQI सुबह 7 बजे 390 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी के करीब है। दिल्ली के 18 से अधिक क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता ‘severe’ स्तर पर पहुंच चुकी है।
लगातार बिगड़ती हवा
सप्ताह भर में दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार गिरती रही। AQI मंगलवार को 282 और बुधवार को 259 रहा, जो ‘poor’ श्रेणी में आता है। इसके बाद गुरुवार को यह बढ़कर 307, शुक्रवार को 349 और शनिवार सुबह 390 तक पहुंच गया।
विशेषज्ञों ने AQI में गिरावट के पीछे प्रतिकूल मौसम कारकों को जिम्मेदार बताया है। कम हवा की रफ्तार, हवा में अधिक नमी और गिरते तापमान के कारण प्रदूषकों का फैलाव रुक गया है, जिससे स्मॉग की परत और घनी हो गई है।
एनसीआर की स्थिति
एनसीआर के शहरों में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में AQI 418 दर्ज हुआ, जो ‘severe’ श्रेणी में आता है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई स्टेशनों पर AQI 400 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। वहीं गुरुग्राम के कई क्षेत्रों में ‘poor’ श्रेणी की हवा पाई गई।
CPCB के मानदंडों के अनुसार, 0-50 AQI ‘good’, 51-100 ‘satisfactory’, 101-200 ‘moderate’, 201-300 ‘poor’, 301-400 ‘very poor’ और 401-500 ‘severe’ माना जाता है।
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
स्मॉग के चलते दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों को एयरलाइन से अपडेट लेने की सलाह दी है। एडवाइजरी के अनुसार, “दिल्ली एयरपोर्ट पर लो विजिबिलिटी प्रोटोकॉल लागू हैं। सभी उड़ानें फिलहाल सामान्य हैं, लेकिन यात्री अपनी एयरलाइन से ताजा जानकारी प्राप्त करें।”
प्रदूषण बढ़ने के कारण
एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (DSS) ने परिवहन क्षेत्र को राजधानी में प्रदूषण का सबसे बड़ा स्रोत बताया है, जिसकी हिस्सेदारी 16.5 प्रतिशत है। इसके अलावा शहर और आसपास के औद्योगिक क्षेत्र 8.6 प्रतिशत, घरेलू स्रोत 4.1 प्रतिशत, निर्माण कार्य 2.2 प्रतिशत और कचरा जलाने से 1.4 प्रतिशत प्रदूषण बढ़ रहा है।
मौसम के हालात
शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह के समय आर्द्रता 100 प्रतिशत और शाम को 82 प्रतिशत दर्ज की गई, जिसने स्मॉग को और स्थिर बना दिया।