हरियाणा : अपहरण कर फरीदाबाद में फेंका, सात लाख का कपड़ा व कैंटर ले गए छह बदमाश –

दिल्ली के सिरसपुर स्थित राणा पार्क निवासी केदारनाथ यादव ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वह बुधवार रात को अपने कैंटर में अंबाला से चार टन जींस का कपड़ा लेकर दिल्ली के सीलमपुर के लिए चले थे। वह तडक़े करीब तीन बजे कुंडली बॉर्डर पर पहुंच गए। कुंडली बॉर्डर पर आने के बाद उन्होंने दिल्ली का टैक्स कटाने के लिए आरटीओ कार्यालय के पास कैंटर को रोक दिया। इसी बीच पीछे से एक ईको वैन आकर उनके पास रूकी। वैन से छह युवक सवार थे। वह नीचे उतरे और उनके पास आकर कागजात दिखाने को कहा। इससे पहले की वह कुछ समझ पाते उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने पिस्तौल निकालकर उन पर तान दी और हाथ-पैर बांधकर उन्हें अपनी ईको वैन में डाल लिया। चार युवक वैन में ही सवार होकर गए और दो युवक उनका कैंटर लेकर चलने लगे। वह उन्हें फरीदाबाद के पास छायसा टोल तक ले गए। जहां उसे ईको वैन से नीचे फेंक दिया। उसने बंधन मुक्त होकर किसी तरह से इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद कुंडली थाना में पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। कुंडली थाना पुलिस ने छह बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।